Who is Shikhar Dhawan wife to be: पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने की तैयार हैं. वह अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ सात फेरे लेने वाले हैं. यह कपल ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान पहली बार एक साथ पब्लिक में नजर आया था.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोफी आयरलैंड की रहने वाली हैं. शादी के भव्य समारोह फरवरी के तीसरे हफ्ते में होंगे और इसका आयोजन दिल्ली-एनसीआर में किया जाएगा. इस मौके पर क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी. HT सिटी से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा, ‘यह दोनों के जीवन की एक नई शुरुआत है और वे इसे शांति, खुशी और आभार के साथ मना रहे हैं.’

शिखर धवन सोफी शाइन संग करने वाले हैं शादी.
सोफी शाइन फिलहाल शिखर धवन फाउंडेशन की प्रमुख हैं, जो उनके स्पोर्ट्स ग्रुप Da One Sports की सामाजिक संस्था है. वहीं, शिखर धवन ने हाल ही में अपनी आत्मकथा The One: My Life and More भी लॉन्च की है. पिछले कुछ महीनों से शिखर और सोफी के रिश्ते को लेकर चर्चाएं चल रही थीं. पहली बार लोग तब चौंके थे जब ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान सोफी को शिखर के साथ स्टैंड्स में देखा गया था. इसके बाद सोशल मीडिया पोस्ट्स और सार्वजनिक कार्यक्रमों में दोनों की मौजूदगी से अटकलें और तेज हो गईं.
पहले दोस्ती फिर हुआ प्यार
शिखर और सोफी की मुलाकात कुछ साल पहले दुबई में हुई थी. पहले दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया. बताया जाता है कि दोनों पिछले एक साल से साथ रह रहे हैं और भविष्य को लेकर काफी गंभीर हैं. IPL 2024 के दौरान, जब शिखर पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे, तब भी सोफी कई अहम मौकों पर उनके साथ नजर आई थीं. शिखर धवन की इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली आयशा मुखर्जी से शादी हुई थी, जिनसे उन्हें 11 साल का बेटा जोरावर धवन है. हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान शिखर धवन ने बिना नाम लिए यह संकेत भी दिया था कि वह फिर से किसी रिश्ते में हैं और उन्होंने दोबारा जीवन में साथी मिलने की बात खुलकर कही थी.
View this post on Instagram
https://platform.instagram.com/en_US/embeds.js
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.