Shubman Gill’s vijay hazare match behind the doors: शुभमन गिल चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी पांचवें राउंड के मुकाबले शनिवार से खेले जाएगे. पंजाब का सामना सिक्किम से होना है.पंजाब की ओर से गिल इस मैच में वापसी करेंगे. जयपुर में खेले जाने वाले इस मैच में फैंस की एंट्री नहीं होगी. बाहर से कोई भी फैंस गिल को खेलते हुए लाइव नहीं देख पाएगा. इस मैच की लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग नहीं होगी.
गोवा के खिलाफ मैच केएल सैनी स्टेडियम में होगा, जबकि सिक्किम के खिलाफ मैच कॉलेज के मैदान पर सुरक्षा और बैठने की सुविधा न होने की वजह से बिना दर्शकों के खेला जाएगा. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि छात्रों और स्टाफ को अंदर आने की इजाजत है, लेकिन सुरक्षा के लिए बाउंसर भी रहेंगे.

कॉलेज में बाहरी लोगों को आने की अनुमति नहीं होगी. मैच का शेड्यूल पहले ही तय हो गया था. रोहित शर्मा की वजह से मुंबई का मैच भी स्टेडियम बदलना पड़ा था. कोहली और रोहित के मैचों की तरह गिल का मैच भी टीवी या लाइव स्ट्रीम पर नहीं दिखाया जाएगा.

शुभमन गिल और तेज गेंदबाज अर्शदीप के शुक्रवार देर रात तक पहुंचने की उम्मीद है. बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि खराब मौसम की वजह से उनकी फ्लाइट लेट हो गई है, लेकिन मौसम ठीक रहा तो वे देर रात तक पहुंच जाएंगे.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.