महान क्रिकेटर ब्रैडमैन ने अपनी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कैप एक टेस्ट क्रिकेटर को गिफ्ट में दी थी. तब से यह कैप उस परिवार के पास पिछले 70 सालों से है. परिवार ने ब्रैडमैन की टेस्ट कैप को कभी नीलामी में नहीं रखा या सार्वजनिक बिक्री के लिए प्रदर्शित नहीं किया. लॉयड्स ऑक्शन्स के ली हैम्स ने कहा, “यह क्रिकेट इतिहास का एक असली टुकड़ा है जिसे सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने खुद उपहार में दिया था.”

उन्होंने आगे कहा, “75 सालों तक परिवार के पास बिना रुके रहने और ‘द डॉन’ से सीधे जुड़ाव के कारण यह ब्रैडमैन से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है जो नीलामी में आ रही है.”
यह कैप जो नीलामी में जाएगी, निजी कलेक्टर्स, म्यूजियम, संस्थानों और फैंस का अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित करेगी. ब्रैडमैन ने यह कैप 1947/48 सीरीज के दौरान पहनी थी, जब पहली बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी. उस सीरीज में ब्रैडमैन ने छह पारियों में 715 रन बनाए थे. शेन वार्न के नाम बैगी ग्रीन कैप की नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पाने का रिकॉर्ड है. लेग स्पिनर की कैप 2019-20 के बुशफायर के दौरान इमरजेंसी सर्विसेज की मदद के लिए कॉमनवेल्थ बैंक को $1,007,500 में बेची गई थी. वार्न ने सिर्फ एक ही कैप पहनी थी.
कौन हैं डॉन ब्रैडमैन
डोनाल्ड ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को न्यू साउथ वेल्स में हुआ था. इस महान क्रिकेटर का निधन 92 साल की उम्र में 25 फरवरी 2001 को एडिलेड में हुआ. ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 1928 में ब्रिस्बेन टेस्ट में किया था. 52 टेस्ट और 80 पारियों में ब्रैडमैन ने 6996 रन बनाए, उनका औसत 99.94 रहा, जिसमें 29 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस महान बल्लेबाज ने 234 मैचों और 338 पारियों में 28067 रन बनाए. दाएं हाथ के बल्लेबाज का औसत 95.14 रहा, जिसमें 117 शतक और 69 अर्धशतक शामिल हैं.
About the Author
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.