Last Updated:भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पत्नी देविशा के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचे
नई दिल्ली. खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साल का अंत आंध्र प्रदेश के तिरुपति में पूजा करके की. मंगलवार को वैकुंठ एकादशी (30 दिसंबर) पर वो पत्नी देविशा शेट्टी के साथ तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. क्रिकेटर के परिवार के स्वागत के लिए मंदिर प्रशासन ने खास इंतजाम किए थे. मंदिर प्रबंधन ने सूर्यकुमार को रेशमी शॉल देकर सम्मानित किया. 35 साल के क्रिकेटर और उनके परिवार ने मंदिर परिसर में कुछ समय बिताया और श्रीवारी से आशीर्वाद लिया. सूर्यकुमार का एक वीडियो सामने आने के बाद फैंस को इसकी जानकारी मिली.
सूर्यकुमार यादव ने गुलाबी रंग का कुर्ता पहन रखा था जबकि उनकी पत्नी देविशा पीली साड़ी में नजर आई. जो वीडियो सामने आया है उसमें जब वो मंदिर की तरफ जा रहे थे तो उनके फैंस ने घेर लिया. चलते चलते ही सूर्यकुमार यादव ने पास आने वाले फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाई. कुछ पल के लिए वो रुके भी जिससे तस्वीर लेे वालों को पूरा समय मिल सके और किसी को तकलीफ ना हो. इससे पहले 2023 में भी उन्होंने तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी.