Travis Head century SCG vs Australia Ashes: दर्शकों की तालियों के बीच ट्रेविस हेड ने जब हेलमेट से सजे बल्ले को हवा में घुमाया तो पूरा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड गदगद था. ये ट्रेविस हेड का मौजूदा एशेज सीरीज में तीसरा और करियर का बारहवां टेस्ट शतक था. तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर हेड शतक से नौ रन दूर थे. दूसरे दिन स्टंप्स तक उन्होंने 87 गेंद में 91 रन बना लिए थे.
ट्रेविस हेड सेंचुरी
सिडनी: टेस्ट करियर का 12वां, मौजूदा एशेज सीरीज का तीसरा और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपना पहला शतक लगाने के बाद ट्रेविस हेड का सेलिब्रेशन देखने लायक था. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन में जोश टंग की बॉल को कवर्स की ओर चौका मारने के साथ हेड ने सिर्फ 105 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया, जिसकी ऑस्ट्रेलिया को सख्त दरकार थी. सेंचुरी जमाते ही हेड ने हेलमेट निकाला और बल्ले पर चढ़ाते हुए जैसे ही फैंस की ओर दिखाया पूरा एससीजी खुशी से झूम उठा.
121 रन पर मिला हेड को जीवनदान इंग्लैंड के खिलाफ अपना पांचवां टेस्ट शतक लगाने के बाद तो ट्रेविस हेड और खूंखार हो गए. मैथ्यू पॉट को 44वें ओवर में शुरुआती तीन गेंद में लगातार तीन चौके मारे और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200/2 तक पहुंचा दिया. हेड जब 121 रन पर खेल रहे थे, तब उन्हें जीवदान मिला, बाउंड्री पर मौजूद ब्रायडन कार्स की बॉल पर विल जैक्स ने आसान सा कैच टपका दिया. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए थे और इंग्लैंड की लीड सिर्फ 159 रन ही रह गई थी.