Vijay Hazare Trophy Delhi vs Railway: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मंगलवार को रेलवे के खिलाफ दिल्ली के विजय हजारे ट्रॉफी मैच में नहीं खेलेंगे. यह जानकारी मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने दी. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज हर्षित राणा इस मुकाबले में खेलते नजर आएंगे.
भारत के पूर्व स्पिनर सरनदीप ने कहा, ‘विराट उपलब्ध नहीं है. पंत और हर्षित कल खेलेंगे.’ दिल्ली क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली ने पहले संकेत दिया था कि कोहली तीन मैच खेल सकते हैं. दिल्ली की टीम ने अपने पांच में से चार मैच जीतकर ग्रुप डी में टॉप पर है और रेलवे के खिलाफ जीत उसे अगले राउंड में पहुंचाने के लिए काफी होगी.

ऋषभ पंत और हर्षित राणा खेलेंगे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे 11 जनवरी को वडोदरा में होगा, जबकि बाकी दो मैच 14 और 18 जनवरी को राजकोट और इंदौर में होंगे. अब सिर्फ वनडे खेल रहे कोहली शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज में दो शतक लगाए और एक बार नाबाद 65 रन भी बनाए.
About the Author

Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.