MCG Pitch curator: एशेज सीरीज 2025-26 का बॉक्सिंग टेस्ट मैच सिर्फ 2 दिन में खत्म हो गया. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था. खेल के पहले ही दिन 20 विकेट गिर गए. इसके बाद मेलबर्न के पिच क्यूरेटर हैरान थे. उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि पिच से इतना ज्यादा गेंदबाजों को मदद मिलेगी.
इसके कारण केवल 142 ओवरों में 36 विकेट गिरे, जिसके चलते इस पिच ने खिलाड़ियों और अधिकारियों दोनों के कान खड़े कर दिए. पेज की रविवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘पहले दिन के बाद मैं सदमे में था. हम निश्चित रूप से निराश हैं कि यह मैच केवल दो दिन तक चला. यह रोमांचक टेस्ट मैच था लेकिन यह लंबी अवधि तक नहीं चला. हम इससे सबक लेंगे और अगले साल बेहतर विकेट तैयार करने की पूरी कोशिश करेंगे. मैं पहले कभी इस तरह के टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं रहा और उम्मीद है कि भविष्य में मैं फिर से कभी इस तरह के टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं रहूंगा.’’
14 साल बाद इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया में मिली जीत
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 2011 के बाद पहला टेस्ट मैच जीता लेकिन इसके बावजूद उसके कप्तान बेन स्टोक्स ने गेंदबाजों के लिए बेहद अनुकूल पिच की कड़ी आलोचना की थी. पेज ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि यह मैच हमारी योजना के अनुसार नहीं चला. हमें पूरे चार-पांच दिन तक बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बने रहने की उम्मीद थी ताकि इस मैच का रोमांचक अंत हो सके.’’ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों टीमों के बल्लेबाजों को इस विकेट पर तेज गेंदबाजों के सामने जूझना पड़ा. पेज ने कहा कि तीसरे और चौथे दिन के गर्म मौसम के पूर्वानुमान के कारण पिच पर अतिरिक्त घास छोड़ी गई थी.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने ज्यादा लंबी घास इसलिए छोड़ी क्योंकि हम जानते थे कि अंत में मौसम गर्म होने वाला है, जिसके लिए हमें घास की जरूरत थी. जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं तो आपको लगता है कि पहले और दूसरे दिन तो इससे गेंदबाजों को बहुत ज्यादा फायदा हुआ. अगर ऐसा नहीं होता तो तीसरे और चौथे दिन के लिए यह बहुत अच्छी स्थिति में होती.’’ तीसरे दिन के सभी टिकट बिक गए थे लेकिन श्रृंखला में दूसरी बार मैच दो दिन के अंदर समाप्त हो जाने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को एक करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक का नुकसान होने की संभावना है. जहां कई पूर्व खिलाड़ियों ने पिच की आलोचना की, वहीं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने पेज और उनकी टीम के प्रति सहानुभूति जताई.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.