विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का इंतजार हर किसी को था क्योंकि इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई स्टार खिलाड़ी उतरने वाले थे. साल के अंत में शुरू हो रही घरेलू वनडे सीरीज के पहले दिन बल्लेबाजों ने ऐसा धमाका किया कि इसने सबको शानदार विदाई गिफ्ट दे दिया. एक दिन के खेल में 22 शतकीय पारी देखने को मिली थी.

विजय हजारे ट्रॉफी में जहां हर तरफ शतक बरस रहे थे और घरेलू रिकॉर्ड टूट रहे थे. भारत के वनडे दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार पारियां खेलीं. वहीं, युवा प्रतिभाएं जैसे वैभव सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की. पहले ही दिन कुल 22 शतक लगे.

प्लेट ग्रुप में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने 84 गेंदों में 190 रन ठोककर 14 साल की उम्र में सबसे कम उम्र में लिस्ट-ए शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 16 चौके और पांच छक्के लगाए और 226 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उनके साथ कप्तान साकिबुल जानी ने 40 गेंद में नाबाद 128 और आयुष लोहारुका ने 56 गेंद में 116 रन बनाए. बिहार ने 574/6 का स्कोर खड़ा किया, जो लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

बेंगलुरु में विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए आंध्र प्रदेश के खिलाफ दिल्ली के लिए 101 गेंद में 131 रन बनाए. उन्होंने 14 चौके और तीन छक्के लगाए और प्रियांश आर्य (74) और नितीश राणा (77) के साथ मिलकर दिल्ली को चार विकेट से जीत दिलाई. इस पारी के साथ कोहली लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बने और उन्होंने अपना 58वां लिस्ट-ए शतक भी लगाया.

रोहित शर्मा ने एक दशक से ज्यादा समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की और सिक्किम के खिलाफ मुंबई के लिए 94 गेंद में नाबाद 155 रन बनाए. उन्होंने 18 चौके और नौ छक्के लगाए और 164.89 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उनके साथ अंगकृष रघुवंशी (38) और मुशीर खान (27*) ने भी योगदान दिया.

ग्रुप ए के मुकाबले में झारखंड और कर्नाटक के बीच भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. ईशान किशन ने 39 गेंद में 125 रन बनाए, जिसमें 14 छक्के शामिल थे. विराट सिंह (88) और कुमार कुशाग्र (63) ने भी अच्छा साथ दिया और झारखंड ने 412/9 का स्कोर बनाया. जवाब में कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल ने 118 गेंद में 147 रन बनाए. मयंक अग्रवाल (54), अभिनव मनोहर (56*) और ध्रुव प्रभाकर (40*) ने टीम को जीत दिलाई और लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी सफल रन चेज पूरी की.

अन्य खास शतकों में ओडिशा के स्वस्तिक समल का सौराष्ट्र के खिलाफ 212 रन, बिप्लब समंतराय का 100, विदर्भ के लिए ध्रुव शौरी (136) और अमन मोखड़े (110) का बंगाल के खिलाफ शतक, केरल के लिए विष्णु विनोद का नाबाद 102 और उत्तर प्रदेश के लिए प्रशांत वीर की गेंदबाजी शामिल रही, जिन्होंने हैदराबाद को रोकने में मदद की. इससे पहले रिंकू सिंह (67) और ध्रुव जुरेल (80) ने यूपी को मजबूत स्कोर दिलाया.
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.